जयनगर. झारखंड पुलिस ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जयनगर पूर्वी पंचायत भवन में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन डीएसपी रतीभान सिंह ने किया. मौके पर डीएसपी ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निवारण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. थाना प्रभारी सभी जन शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हो. पुलिस को जनता के प्रति पारदर्शिता दिखानी पड़ेगी, तभी पुलिस पर जनता विश्वास करेगी. इस दौरान जयनगर थाना क्षेत्र से चार और चंदवारा थाना क्षेत्र से दो आवेदन आये. तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से आवेदनों की संख्या शून्य रही. इस अवसर पर जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी धानेश्वर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें