जयनगर. कटिया पंचायत में माले की बैठक जिला कमेटी सदस्य शंभू नाथ वर्मा के अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री वर्मा ने मंईयां सम्मान योजना में लाभुक महिलाओं का नाम नहीं जोड़ने पर आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के आवेदनों का निबटारा नहीं किया जा रहा है. अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास व गाय शेड के नाम पर लोगों से उगाही की जाती है. जो लोग पैसा देते हैं, उन्हीं लाभ दिया जाता है. बीडीओ अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. एक सप्ताह के अंदर इन समस्याओं का हल नहीं हुआ, तो प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. बैठक में अंजनी देवी, चांदनी देवी, लीलावती देवी, प्रमिला देवी, सुजाता देवी, गुड़िया कुमारी, चैना कुमारी, मंजू देवी, नेहा कुमारी, आशा कुमारी, सारो देवी, शिवशंकर दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें