जयनगर और डोमचांच में निकाली आक्रोश रैली

प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को आक्रोश प्रदर्शन किया.

By ANUJ SINGH | June 24, 2025 9:42 PM
an image

मरकच्चो. प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान वरीय नेता रमेश सिंह के नेतृत्व में थाना भवन के समीप से आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड मुख्यालय परिसर तक गयी और धरना में तब्दील हो गयी. धरना के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ निशाना साधा और राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया. धरना के बाद बीडीओ व अंचलाधिकारी को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें जमीन की दाखिल-खारिज में घूसखोरी बंद करने, जमीन म्यूटेशन के बाद तुरंत रसीद निर्गत करने, बिजली व्यवस्था को सुचारु करने, नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करने, प्रधानमंत्री आवास व डीप बोरिंग में हो रहे भ्रष्टाचार बंद करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को समय पर निर्गत करने, सर्वजन पेंशन योजना को पूर्ण रूपेण लागू करने व बकाया पेंशन का भुगतान करने तथा थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद करने की मांग की. मौके पर वरीय नेता रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, मुखिया वेदु साव, रंजीत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शम्भु सिंह, बसंत साव, अर्जुन यादव, पवन सिंह, अवधेश सिंह, रवि सिंह, सतीश सिंह, पवन यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. जयनगर. परसाबाद व जयनगर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भाजपा ने जन आक्रोश रैली निकाली और प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. पेठियाबागी चौक से निकली रैली में भाजपाईयों ने हेमंत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता जयनगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की, संचालन परसाबाद मंडल अध्यक्ष विजय राणा ने किया. धरना में जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार के राज में सभी विभागों में लूट मची है. आपराधिक मामले बढ़ गये हैं. प्रखंड व अंचल का बुरा हाल है. धरना को महामंत्री यमुना यादव, महेश रजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रमिला देवी आदि ने संबोधित किया. धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें केटीपीएस में सरकार के नियोजन नीति के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने, अपराध व बालू लूट पर रोक लगाने, थाना प्रभारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हटाने, म्यूटेशन में मनमानी व अवैध वसूली बंद करने, स्थायी सीओ बंद करने, आवास योजना में लूट बंद करने की मांगें शामिल हैं. मौके पर बद्री मंडल, केदार मोदी, सतीश कुमार, राजू साव, ब्रहमदेव राणा, मुखिया संजय साव, मोहन यादव, कौशल यादव, दीपक कुमार, विनोद गुप्ता, कुंदन गुप्ता, रमेश यादव, सरयु यादव, अशोक कुमार रजक, विनोद दास, रामदेव राणा, सुरेश प्रसाद, प्रसादी चंद्र राणा, सुधीर यादव आदि मौजूद थे. डोमचांच. प्रखंड परिसर में झारखंड सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इसके बाद एक ज्ञापन बीडीओ भोला पांडेय को सौंपा. आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि झारखंड की सरकार हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद वर्मा, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, युवा नेता संजय मेहता, कारु सिंह, महेन्द्र यादव, भरत नारायण मेहता, राजेश सिंह, सुनील भारती, कैलाश यादव, रणविजय सिंह, सरयू पंडित, त्रिवेणी यादव, मनोज कुमार मेहता, प्रदीप यादव, विक्रम तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version