कोडरमा बाजार. झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनरतले 11 अप्रैल से एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सदर अस्पताल के 108 एंबुलेंस के कर्मियों व चालकों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक ने उनके मांगों के समर्थन में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर सुभाष कुमार यादव , विकास कुमार, उत्तम कुमार, राहुल कुमार, संतोष वर्मा, नीरज कुमार, मोहन प्रसाद वर्मा, सिकंदर पासवान, रणजीत महतो, दीपक कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, सुमंत कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें