प्राथमिकता वाले क्षेत्र में ऋण वितरण में तेजी लायें बैंक : एलडीएम

बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम आरसेटी कोडरमा में ब्लॉक स्तरीय बैंकर समिति की बैठक

By DEEPESH KUMAR | May 20, 2025 9:33 PM
feature

: बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम आरसेटी कोडरमा में ब्लॉक स्तरीय बैंकर समिति की बैठक कोडरमा. बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम आरसेटी कोडरमा में ब्लॉक स्तरीय बैंकर समिति की बैठक मंगलवार को हुई़ अध्यक्षता एलडीएम विमलकांत झा और बीडीओ रवि कुमार ने संयुक्त रूप से की़ बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण की समीक्षा करना और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा करना था़ बैठक में एलडीएम ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ऋण वितरण में तेजी लायें, विशेषकर कृषि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और स्वयं सहायता समूहों को आसानी से ऋण दें. उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना समय की मांग है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण आबादी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सके. बीडीओ ने ग्रामीण विकास में बैंकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बैंकों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए़ मौके पर कोडरमा प्रखंड के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधि के अलावा आरसेटी के संकाय सदस्य उज्ज्वल कुमार तिवारी, पवन कुमार शर्मा, मंजीत कुमार, रीना कुमारी, ऋषि कुमार, पिंकी देवी, रामप्रवेश पासवान व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version