झुमरीतिलैया. इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से सीएच स्कूल के समीप आयोजित शिविर के समापन पर पहुंचे बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, डीसी ऋतुराज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव के समक्ष स्थानीय लोगों ने रेलवे के विरुद्ध शिकायत की. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे की ओर से संतोषी माता मंदिर से लेकर रामेश्वरम मोदी मंदिर के पहले तक बैरिकेडिंग की जा रही है, जबकि सड़क किनारे इस तरह बैरिकेडिंग का कोई औचित्य नहीं है. विधायक ने पूरे मामले को लेकर डीआरएम से बात करने का आश्वासन दिया. मौके पर विशाल भदानी, राजकिशोर प्रसाद, राजू साव, महादेव दास आदि ने बैरिकेडिंग हटाने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें