बीडीओ ने किया आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस पर ग्राम तेलोडीह एवं कर्बलानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण बीडीओ हुलास महतो ने किया.

By ANUJ SINGH | July 24, 2025 10:16 PM
feature

मरकच्चो. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस पर ग्राम तेलोडीह एवं कर्बलानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण बीडीओ हुलास महतो ने किया. इस दौरान ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण अंतर्गत बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं धातृ का टीकाकरण किया गया. जनप्रतिनिधि की ओर से लाभुकों के बीच (टेक होम राशन) पैकेट वितरण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने लाभुकों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं की जानकारी ली. आंगनबाड़ी कर्मियों को निर्देश दिया कि बच्चों के बीच मेनू के अनुसार प्रतिदिन पोषाहार का वितरण करें. बरसात को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें. उन्होंने ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण, एमसीपी कार्ड, शौचालय, टीएचआर की जांच की. निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव की अनिवार्यता पर जोर दिया गया. गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभों की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही लिंगानुपात से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और इसे संतुलित रखने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version