कोडरमा होकर चलेगी भुवनेश्वर-नयी दिल्ली विशेष ट्रेन

यह ट्रेन नयी दिल्ली से 24 मई से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को और भुवनेश्वर से 25 मई से 15 जून तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी़

By DEEPESH KUMAR | May 22, 2025 8:37 PM
feature

कोडरमा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कोडरमा जंक्शन से होकर नयी दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच आरक्षित विशेष सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (04059/04060) चलायी जायेगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली से 24 मई से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को और भुवनेश्वर से 25 मई से 15 जून तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी़ इस विशेष ट्रेन की यात्रा नयी दिल्ली से प्रारंभ होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, गोमो, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, हिजली, जलेश्वर, बालासोर, जाजपुर रोड होती हुई भुवनेश्वर तक की जायेगी़ नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली गाड़ी संख्या 04060 कोडरमा में सुबह 03:35 बजे पहुंचेगी और 03:37 बजे रवाना होगी़ वहीं भुवनेश्वर से नयी दिल्ली लौटने वाली गाड़ी संख्या 04059 कोडरमा में सुबह 07:23 बजे पहुंचेगी और 07:25 बजे प्रस्थान करेगी. भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन शाम 07 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 04:40 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी, जबकि नयी दिल्ली से चलने वाली ट्रेन सुबह 09:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 12:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी़ धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि कोडरमा समेत पूरे मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलायी जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version