झुमरीतिलैया. हूल दिवस पर भाजपा की ओर से झंडा चौक के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के आदेश पर स्वतंत्रता संग्राम के नायक सिदो-कान्हू के वंशजों पर गोलियां चलायी गयी, जो निंदनीय है. यह आदिवासियों की अस्मिता पर सीधा हमला है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हेमंत सरकार होश में आओ..सिदो-कान्हू का अपमान नहीं सहेगा झारखंड..जैसे नारे लगाये गये. भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि जो सरकार अपने स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों का सम्मान नहीं कर सकती, वह जनविरोधी है. यह घटना झारखंड की आत्मा पर हमला है. उन्होंने सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. वहीं दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित से माफी मांगने की मांग की. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, दिनेश्वर प्रसाद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, नरेंद्र पाल, संजय शर्मा, विजय राम, विनोद सिन्हा, अजय झा, महादेव राम, कृष्णा ब्रह्मपुरिया, भरत लाल पांडेय, इंद्रदेव वर्णवाल, अजीत चंद्रवंशी, निरंजन कसेरा, कुंजबिहारी द्विवेदी, पप्पू भदानी व अजय महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें