भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र

भाजपा जिलाध्यक्ष अनुप जोशी ने उपायुक्त ऋतुराज को पत्र लिखकर झुमरी तिलैया शहर की बदहाल ट्रांसफार्मर व्यवस्था और सड़क किनारे लगे बिजली व टेलीफोन खंभों को हटाने की मांग की है.

By VIKASH NATH | June 4, 2025 9:14 PM
an image

शहर की जर्जर विद्युत एवं टेलीफोन व्यवस्था पर उठाया सवाल झुमरीतिलैया. भाजपा जिलाध्यक्ष अनुप जोशी ने उपायुक्त ऋतुराज को पत्र लिखकर झुमरी तिलैया शहर की बदहाल ट्रांसफार्मर व्यवस्था और सड़क किनारे लगे बिजली व टेलीफोन खंभों को हटाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में बताया कि शहर के रांची पटना रोड, स्टेशन रोड, अड्डी बंगला रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर लगे पुराने खंभे और ट्रांसफार्मर यातायात में बाधा डाल रहे हैं, स्टेशन रोड में सुंडा बाबू के दुकान के पास ट्रांसफार्मर लगा है, जिसे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, नेशनल होटल के सामने, अशोका होटल के सामने और बड़ा डाकघर के सामने का ट्रांसफार्मर पीछे करने से सुभाष चौक से महाराणा प्रताप की ओर जाने वाली सड़क चौड़ी हो सके और लोगों को सुगम यातायात मिल सके. इसी तरह अड्डी बंगला रोड पर बिजली विभाग के खंभे हैं, जो आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, इन खंभों को हटाकर सड़क को चौड़ा करने की मांग भी जोशी ने की है. साथ ही टेलीफोन विभाग के पुराने खंभे जो अब उपयोग में नहीं हैं, उन्हें भी हटाने की आवश्यकता जताई गई है. जोशी ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर अविलंब कार्रवाई की जाय ताकि शहर की सुंदरता बढ़े और नागरिकों को यातायात संबंधी समस्याओं से राहत मिल सके. ज्ञापन देने में नरेंद्र पाल, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version