घुसपैठियों के खिलाफ भाजपा ने निकाली रैली

झारखंड सरकार की निष्क्रियता देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : विधायक

By DEEPESH KUMAR | May 5, 2025 7:38 PM
an image

झारखंड सरकार की निष्क्रियता देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : विधायक कोडरमा. भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिये, लेकिन झारखंड सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, यह स्पष्ट करता है कि सरकार अवैध घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा समाहरणालय तक निकाली गयी विरोध रैली के दौरान झारखंड सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार अब भी मौन रही, तो जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके पूर्व भाजपा की ओर से रैली बजरंगबली चौक से समाहरणालय परिसर तक निकाली गयी. इसमें शामिल लोगों ने पाकिस्तान विरोधी व घुसपैठियों को बाहर करो जैसे नारे लगाये. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि झारखंड सरकार घुसपैठियों की शरणगाह बन गयी है. केंद्र सरकार के स्पष्ट आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं होना राज्य सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाता है. रैली समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें घुसपैठियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया कि यदि झारखंड सरकार पाकिस्तानियों को संरक्षण देना बंद नहीं करती है, तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. इस रैली में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, नितेश चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, देवनारायण मोदी, जिला महामंत्री विजय यादव, शिवेंद्र नारायण, जिला मंत्री दिनेश सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रो राजेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी, हरी पंडित, प्रवीण पांडेय, पप्पू मण्डल, बैजनाथ यादव, नरेंद्र पाल, अजय पांडेय, मुकेश राम, सुधीर सेठ, द्वारिका राणा, नवीन चौधरी, नरेश यादव, दीपू सिंह, उत्तम कुमार, संजय पासवान, अरसद खान, विनोद सिन्हा, राजेश सिंह, सचिंद्र कुमार शर्मा, संदीप कुमार, राजू यादव, मुकेश यादव, मुन्ना वर्णवाल, रवींद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिन्हा, रमेश भारती, महेंद्र राजवंशी, राजा बाबू, सुनील मंडल, विक्रम सिंह, ब्रह्मदेव यादव, भगवान दास साहू, मनीष यादव, प्रेम कुमार, देवराज पांडेय, रवि कुमार सिंह, दिलीप कुमार, नगीना पासवान, अंकित गुप्ता, संजय वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version