भाजपा ने आतंकी हमले के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

भाजपा जिला इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ बुधवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस विश्वनाथ मोदी चौक से डॉक्टर गली स्टेशन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.

By PRAVEEN | April 23, 2025 10:38 PM
an image

कोडरमा़ भाजपा जिला इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ बुधवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस विश्वनाथ मोदी चौक से डॉक्टर गली स्टेशन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान पाकिस्तान हाय हाय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद नहीं सहेगा हिंदुस्तान, आतंकवादियों को जड़ से नाश करो आदि नारे लगाये जा रहे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि पहलगाम की घाटियों में जो कुछ हुआ वह केवल एक आतंकवादी घटना नहीं थी वह एक जख्म है, जो हर भारतीय के दिल में उतर गया है. हिंदुओं को सिर्फ उसके धर्म के कारण चुनकर मौत के घाट उतार देना मानवता को शर्मसार करने वाली बर्बरता है. आज हर भारतवासी की आंखें नम हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को तुरंत पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाये. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जूही दास गुप्ता, गोपाल कुमार गुतुल, शिवेंद्र नारायण, सुभाष मोदी, जिला मंत्री दिनेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अरशद खान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, पंकज दुबे, झुमरीतिलैया मंडल अध्यक्ष सुधीर सेठ, नरेंद्र पाल, हरि पंडित, विनोद सिन्हा, सुजीत सिन्हा, नवीन चौधरी, विनय शांडिल्य, विनोद भदानी, अजीत चंद्रवंशी, पीयूष सहल, राजू यादव, निरंजन कसेरा, अंकित गुप्ता, सीता राम भगत, संजय बनर्जी, अनिल शर्मा, विजय राम, उपेंद्र दुबे, दिनेश यादव, शंकर मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version