डोमचांच. प्रखंड के ढाब और बंगाखलार के बीच की पड़नेवाली करारी नदी पर पुल निर्माण का काम अधूरा है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है. इस पुल के बनने से बंगाखलार पंचायत और आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा. वर्तमान में बरसात के दिनों में करारी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में नदी पार करना खतरनाक है. ऐसे में कई लोग छह किमी की जगह 15 किमी घूमकर आना-जाना कर रहे हैं. ढाब निवासी व समाजसेवी कृष्णा कुमार ने कहा कि नदी पर पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है. इस कारण ढाब और बंगाखलार पंचायत की दूरी कम नहीं हो रही. पुल बनने से दूरी मात्र पांच किमी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि बंगाखलार के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए ढाब आना पड़ता है. उन्होंने पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें