झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर निदेशक प्रमोद कुमार ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि परीक्षा का यह परिणाम बच्चों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जबकि प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और जीवन में कभी भी हार न मानने की सीख दी. उन्होंने बच्चों को भविष्य में इससे भी बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित किया. छात्रों और अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल शिक्षा और अनुशासन के क्षेत्र में बेहतर विकल्प है. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में आनंदित कुमारी स्कूल टॉपर रही, जबकि सृष्टि मिश्रा और उज्ज्वल शर्मा दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा अनुकल्प कुमार, आर्ची कुमारी, सौम्या कुमारी, आदित्य राज, राजा बाबू गौतम और शिवम कुमार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया, जबकि 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ कुमार, अंशिका सिंह, समृद्धि जायसवाल, साकेत कुमार और आदर्श नितेश चंद्रा ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपने माता-पिता और विद्यालय का मान बढ़ाया. मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से ट्रॉफी, मोमेंटो और उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया.उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता परवीन, सत्येंद्र कुमार सिंह, चंदन पांडेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें