झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में गौतम बुद्ध जयंती मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. मुख्य वक्ता आचार्य मुन्ना सिंह ने कहा कि मौसी गौतमी द्वारा पालन पोषण किये जाने के कारण ये गौतम कहलाये और जब इन्हें बोध हुआ, तब ये बुद्ध कहलाये. इस तरह उनके नाम के पीछे ही लंबी कहानी है. महात्मा बुद्ध का संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण के लिए था. महात्मा बुद्ध के बताये गए मार्ग आज भी मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदीप कुमार, रामानुज पांडेय, विजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार, उमाशंकर कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संजय महतो, धीरज पांडेय के अलावे आचार्य, दीदी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन शर्मिष्ठा साहा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें