मरकच्च. बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ओर से बुधवार की शाम प्रखंड के मरकच्चो मध्य, दक्षिणी व पपलो पंचायत में छापेमारी की गयी. इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में नौ लोगों को पकड़ा गया़ इनके खिलाफ मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी गयी है़ इनमें नंदकिशोर सिंह, बबुनी सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, छोटू पांडेय, जावेद अख्तर, सरफुद्दीन अंसारी, इदरीस मियां, याकूब मियां तथा विनोद विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं. इन पर जुर्माना भी लगाया है़ जानकारी के अनुसार, उक्त लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे़ छापेमारी दल में कनीय अभियंता हरीकृष्ण केशरवाणी, बिजली कर्मी पोखन कुम्हार, जर्रार खान व अन्य शामिल थे़
संबंधित खबर
और खबरें