दपूरे : बागनान में रेलवे पटरी के पास मिला सीमेंट का स्लैब

दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा अंतर्गत बागनान स्टेशन के पास रविवार की रात को रेलवे पटरी के करीब एक सीमेंट का स्लैब देखा गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 3, 2025 12:38 AM
feature

जांच के दिये गये आदेश

हावड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा अंतर्गत बागनान स्टेशन के पास रविवार की रात को रेलवे पटरी के करीब एक सीमेंट का स्लैब देखा गया. इसी समय वहां से गुजर रही लोकल ट्रेन के गार्ड की नजर उस स्लैब पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर को दी. खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत उस स्लैब को वहां से हटा दिया. इस घटना की वजह से ट्रेन की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा, लेकिन स्लैब रेलवे पटरी के पास कैसे आ गया, यह रेलवे के लिए चिंता का विषय बन गया है. दपूरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बाउड़िया स्टेशन के पास रात को डाउन शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गयी थी, जिसमें दो यात्री घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version