केटीपीएस में चला स्वच्छता अभियान

केटीपीएस में 16 मई से चल रहे स्वच्छता पखवारा के तहत रविवार को केटीपीएस के टी पी -3 क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By VIKASH NATH | May 25, 2025 10:00 PM
an image

फोटो अलग से है प्रतिनिधि जयनगर. केटीपीएस में 16 मई से चल रहे स्वच्छता पखवारा के तहत रविवार को केटीपीएस के टी पी -3 क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने किया. इस दौरान सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर के साथ केटीपीएस के कई अधिकारी व कर्मचारी टीपी -3 क्षेत्र में नालियों की सफाई की गयी तथा आस-पास जमा कचरे को हटाया गया. मौके पर सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर स्वच्छता अभियान हमारे समाज के साथ-साथ देश के विकास में अहम भागीदारी निभायेगा. उन्होंने कहा कि देश को पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए हमें सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे. इसके लिए हमें खुद से भी पहल करना होगा. उन्होंने कहा कि केटीपीएस के अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ साथ आम लोग भी स्वच्छता के प्रति अपनी गंभीरता दिखायें और भारत को पूर्ण स्वस्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभायें. इस अभियान में जल निकासी प्रणाली और टीपी क्षेत्र की व्यापक सफाई की गयी. स्वच्छता अभियान में सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर के अलावे सीनियर जीएम मानस कुमार मंडल, जीएम अमन ज्योति, डीजीएम सुखमय नायक, नवीन कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version