सीओ ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया, ग्रामीण छुड़ा ले गये

थाना क्षेत्र के जामू में सीओ की ओर से कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था.

By ANUJ SINGH | July 7, 2025 8:57 PM
feature

मरकच्चो. थाना क्षेत्र के जामू में सीओ की ओर से कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था, लेकिन गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा ले गये. इस मामले में सीओ ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में राजकुमार साव, रवींद्र गुप्ता, हिमांशु कुमार, शिवशंकर साव, संदीप कुमार साव, पवन कुमार उर्फ मडुआ समेत एक दर्जन से अधिक को आरोपी बनाया है. उक्त लोगों पर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी अनुसार गत चार जुलाई को सीओ व मरकच्चो पुलिस ने जामू के हरलाडीह बराकर नदी के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर को जाते देखा. सीओ ने ट्रैक्टर को रोक बालू उठाव से संबंधित पूछताछ की. चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाया जा रहा थी. इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक समेत लगभग 70-80 लोग काली मंडा के समीप पहुंचे और पदाधिकारी के वाहन व ट्रैक्टर को रुकवाया. इसके बाद ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पर बैठे चौकीदार को ट्रैक्टर से खींच नीचे गिरा दिया और ट्रैक्टर को लेकर चले गये. वहीं ट्रैक्टर का चालक जिसे अंचलाधिकारी अपने वाहन बिठाकर थाना ला रहे थे, उसे छुड़ाने के लिए भी ग्रामीणों ने सीओ के वाहन पर हमला किया था. इससे वाहन को नुकसान पहुंचा. लोग चालक को भी छुड़ाने में सफल रहे. उल्लेखनीय है कि एनजीटी के रोक के बावजूद प्रखंड के बराकर व केशो नदी से प्रतिदिन बालू का उठाव जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version