मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ

मुफ्ती मो शोएब आलम ने कहा कि कंप्यूटर लैब का शुभारंभ हाेना खुशी की बात है.

By DEEPESH KUMAR | May 17, 2025 9:31 PM
feature

कोडरमा. मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम असनाबाद कोडरमा में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन हजरत मुफ्ती शोएब आलम, कासमी जामिया रशीदुल उलूम चतरा व काजी-ए-शहर व मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार कोडरमा मुफ्ती मोहम्मद नसीम कासमी ने संयुक्त रूप से किया. मुफ्ती मो शोएब आलम ने कहा कि कंप्यूटर लैब का शुभारंभ हाेना खुशी की बात है. इसके लिये मदरसा के इंतेजामिया कमेटी बधाई के पात्र हैं. वर्तमान समय में कंप्यूटर की जानकारी रखना जरूरी है. मुफ्ती नसीम कासमी ने कहा कि कंप्यूटर की पढ़ाई की शुरुआत अच्छी बात है़ इस अवसर पर हाजी गुलाम जिलानी, हाजी मो कासिम, कारी कबीरउद्दीन, मौलवी अफजल, मो जावेद उर्फ लाडो, मो शफीक, मो कैसर शाहिद क्यूम, मो इम्तियाज, मो इफ्तिखार, हाजी मकसू झलपो, मिनहाज, हाजी खालिद खलील, मो शाहिद, मो मुस्लिम, डाॅ निजामउद्दीन, मौलाना अख्तर कारी, अब्दुल रऊफ, मौलाना शमीम, कारी मुआज, कारी अबदुर रशीद, मुफ्ती अतहर, कासमी हाफिज, अब्दुल्ला, मास्टर मसूद, मास्टर मुस्तफा, मो. मकसूद , मो. फिरोज हसनैन, अहसन अली, समीर अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version