पथलडीहा में हुआ कांग्रेस का जनसंवाद कार्यक्रम

पार्टी की नीति-सिद्धांत पर खरा उतरना है : जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:40 PM
an image

कोडरमा. प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा में कांग्रेस का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि हम सबों को पार्टी के सिद्धांत व विचारधारा पर खरा उतरना है़ उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयेगी़ कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण सिंह ने कहा कि जनता परेशान है और यहां के जनप्रतिनिधि मौन है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ हो जायेगा और कांग्रेस के सांसद, विधायक बनेंगे बैठक को वरीय कांग्रेस नेता पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, जिला उपाध्यक्ष संजय सेठ, नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दशरथ पासवान, जिला सचिव अरविंद सिंह ने संबोधित किया़ मौके पर रफीक अंसारी, अनवर मियां, दिलीप सिंह, पवन सिंह, जागेश्वर मियां, सुखदेव सिंह, परमेश्वर राम, मकसूद मियां, शांति मियां, राजू यादव, सहदेव पासवान, धनेश्वर साव, बालेश्वर दास, कारू दास, हाफिज अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, लखन यादव आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version