अखिल भारतीय गार्ड परिषद ने मंडल सचिव के समक्ष रखीं मांगें

धनबाद मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल सचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में धनबाद मंडल के शीर्ष अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की.

By ANUJ SINGH | July 29, 2025 8:30 PM
an image

झुमरीतिलैया. अखिल भारतीय गार्ड परिषद्, धनबाद मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल सचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में धनबाद मंडल के शीर्ष अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार एवं सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) यूके अकेला को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. मुलाकात में मंडल की सभी शाखाओं की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया. अधिकारियों ने समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. ये मुद्दे उठाये गये: इस दौरान न्यूनतम किमी मान्यता, कार्यवाहक भत्ता, मुख्यालय सीमा से बाहर कार्य की समस्या, रिक्त पदों की भर्ती, मालगाड़ी से उच्च मालगाड़ी तथा उच्च मालगाड़ी से सवारी गाड़ी में पदोन्नति, अवकाश अंतर भत्ता, डब्बा व सहायक की कमी, कोडरमा में परामर्श कक्ष की अनुपलब्धता, गार्ड परामर्शदाता की नियुक्ति, सवारी गाड़ियों की बढ़ती मांग, आरक्षण प्रक्रिया में स्टेशन अधीक्षक व जीबीआइ की मनमानी, छुट्टी प्राप्त करने में कठिनाई, विश्राम गृह की व्यवस्थागत समस्याएं, बरवाडीह में यात्रा व्यय बिल निपटान, गोमो में आवासीय समस्या रखी गयी. प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष एके पांडेय, मंडल सचिव प्रमोद कुमार सिंह, केंद्रीय निरीक्षण प्रभारी प्रवीण, गोमो शाखा सचिव आरएल यादव, कोडरमा शाखा सचिव रंजीत कुमार, बरवाडीह शाखा सचिव दीपक कुमार, नीतीश कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version