चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कराये मतगणना : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मतगणना सुपरवाइजर, सहायकों व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:51 PM
an image

कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मतगणना सुपरवाइजर, सहायकों व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराते हुए मतगणना कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जानकारी दी गयी़ मौके पर उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर ही मतगणना कार्य को संपन्न करायें. माइक्रो ऑब्जर्वर का मुख्य कार्य सही तरीके से गिनती की प्रक्रिया का पालन करना है़ मतगणना के दौरान सभी अधिकारी सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब वरीय पदाधिकारी को दें. मतगणना हॉल में प्रवेश और निकास की सख्त निगरानी की जाये. उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें. मतों की गिनती के दौरान मतगणना हॉल में अनुशासन बनाये रखें. सभी अधिकारी और कर्मी आपस में समन्वय बनाकर मतगणना कार्य को संपन्न करायें. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य को संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है़ इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीएसई अजय कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, नरेश यादव, उमेश सिन्हा आदि मौजूद थे

डीसी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version