कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नंबर को मतों की गिनती होगी़ इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. बीएसफ और जैप के जवानों के अलावा जिला बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:53 PM
an image

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नंबर को मतों की गिनती होगी़ इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. बीएसफ और जैप के जवानों के अलावा जिला बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी़

इवीएम के लिए 21 और पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल लगाये जायेंगे

यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन

जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने बताया कि 23 नवंबर को होनेवाली मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्सन बनाया गया है, ताकि उस दिन आवागमन में कोई परेशानी न हो़ पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची-पटना मुख्य मार्ग के समीप है. ऐसे में मतगणना के दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पटना से रांची आने-जाने वाले वाहनों को स्थानीय बजरंगबली चौक से संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई होते हुए बागीटांड़ के रास्ते से आवागमन की व्यवस्था की गयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version