माकपा ने सीजफायर का किया स्वागत

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच दोनों देशों के द्वारा सीजफायर की घोषणा का माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने स्वागत किया

By VIKASH NATH | May 11, 2025 8:16 PM
an image

अमेरिका की मध्यस्थता देश कभी स्वीकार नहीं करेगा : संजय प्रतिनिधि कोडरमा. भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच दोनों देशों के द्वारा सीजफायर की घोषणा का माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने स्वागत करते हुए कहा कि युद्धविराम की घोषणा एक अच्छी और स्वागतयोग्य कदम है. किन्तु अमेरिका द्वारा इसके लिए की गयी मध्यस्थता की खबर चिंताजनक है. आजादी के बाद से लेकर आज तक चाहे कश्मीर का सवाल हो या पाकिस्तान अथवा किसी भी और देश के साथ सीमा विवाद का प्रश्न भारत की यह नीति रही है, कि वह किसी भी तीसरी शक्ति के हस्तक्षेप या भूमिका को स्वीकार नहीं करेगा. पहलगाम के जघन्य और निंदनीय आतंकी हमले के बाद के घटना विकास में अमेरिका द्वारा चौधरी बनने की कोशिश इस नीति के विपरीत है. प्रधानमंत्री को इस बारे में स्थिति साफ़ करनी चाहिए. भारत की जनता अमेरिकी मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के मुजरिमों को सजा दिलाने के लिए पूरा देश एकजुट है. सारे विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर पूरी तरह सरकार का साथ दिया. लेकिन केंद्र सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है. आतंकवाद के मुद्दे पर दो बार सर्वदलीय बैठक हुई, लेकिन दोनों बैठकों में प्रधानमंत्री का अनुपस्थिति रहना, सरकार की गंभीरता को कम करता है. यह गैरजिम्मेदारी की बात है कि देश पर इतने गंभीर संकट और हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने और देश की अगुवाई करने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार की चुनावी सभा में भाग लेना जरूरी समझा. जबकि दूसरी बैठक में भी शामिल होने की बजाय वे अन्य व्यावसायिक घरानों के समारोहों में शामिल होने में अपनी प्राथमिकता को दर्शाया. यह देश की अखंडता और एकता के प्रति सारे देशवासियों की भावनाओं का अपमान जैसा है. सीपीएम नेता ने कहा कि देश की वास्तविक एकता बनाने और मजबूत करने का काम मेहनतकश मजदूर किसान ही कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version