Crime News Jharkhand| नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने पकड़े जाने के डर से जहर खा लिया था. इस शख्स की इलाज के दौरान राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मंगलवार देर रात को मौत हो गयी. कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 बेलाटांड़-2 निवासी आरोपी बुजुर्ग को पहले हजारीबाग रेफर किया गया था. बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
5 और 7 साल की बच्चियों से किया था दुष्कर्म
झुमरीतिलैया में इस 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 और 7 साल की 2 बच्चियों से दुष्कर्म किया था. मंगलवार को पीड़ित बच्चियों के परिजन तिलैया थाना पहुंचे थे. थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंच गयी. पुलिस के आने से पहले 65 वर्षीय आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कीटनाशक खा लिया़ इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया.
कोडरमा से हजारीबाग और फिर रिम्स रेफर
कोडरमा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया़ बाद में उसे राजधानी रांची के रिम्स रेफर किया गया. रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात आरोपी ने दम तोड़ दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हवाई मोहल्ला में रहने वाली बच्चियों के पिता की शिकायत पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
पीड़ित नाबालिगों के पिता हलवाई मोहल्ला निवासी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी 5 और 7 साल की बेटी सोमवार की शाम को घर के ठीक पीछे स्थित आरोपी के घर दूध लाने गयी थी. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बच्चियों को बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गया. दोनों के कपड़ा उतारकर उनके साथ गंदा काम किया.
दुष्कर्म के बाद बोला आरोपी- किसी को बताया तो बच्चियों को जान से मार दूंगा
काफी देर तक बच्चियां नहीं लौटीं, तो मां को संदेह हुआ. वह सीधे दूध वाले के घर पहुंच गयी. घर के अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी. अंदर गयी, तो देखा कि आरोपी ने एक बच्ची का मुंह दबा रखा है. दूसरी बच्ची नग्न अवस्था में है. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया, तो वह दोनों बच्चियों को जान से मार देगा.
दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था केस
दूसरी तरफ, आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने जहर खा लिया.
इसे भी पढ़ें
2 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें
Viral Video: झारखंड में रिमांड होम से 21 बाल कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, पहले पुलिसकर्मी भागा