आयी है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात

च ले गाले सबके साथ, आयी है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात, मस्ती में झूम और खीर पूरी खा, सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ... बैसाखी शुभकामनाओं के साथ नटराज कलाकेंद्र झुमरीतिलैया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:42 PM
an image

कोडरमा. नच ले गाले सबके साथ, आयी है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात, मस्ती में झूम और खीर पूरी खा, सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ… बैसाखी शुभकामनाओं के साथ नटराज कलाकेंद्र झुमरीतिलैया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान पारंपरिक पंजाबी गीत पर महिलाओं के पांव थिरक उठे़ केंद्र के निदेशक राजेश भदानी और अंजना भदानी ने बताया कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित किये जाते हैं. नटराज कलाकेंद्र की 25वीं वर्षगांठ चल रही है़ इस वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जानेमाने सेलिब्रिटी को आमंत्रित किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि नटराज कलाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने पंजाबी पानी दा -पानी दा, रंग चढिया, मुंडा थोड़ा ऑफ बीट है पर कुड़ियों के नाल सो स्वीट है, मोरनी बनके, गल्ला गुड़िया, नाना नाना ना रे, ओ गोरे नाल इश्क मीठा ओय होय जैसे पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया़ कार्यक्रम में प्राची भदानी, नेहा कपसिमें, उपासना सेठ, पल्लवी वर्णवाल, रश्मि एकघरा, मुक्ता बरहपुरिया, रेखा भदानी, खुशबू सेठ, रिशा सेठ, अंजना भदानी, रेखा मोदी, अर्चना बरहपुरिया, जूली वेशिकियार, सुमन वर्णवाल, सुषमा सलूजा, मनीला सेठ, मनीषा, आरती आर्य, दीपा भदानी, मोनी भदानी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version