कोडरमा बाजार. जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर खेल संरचना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ऋतुराज ने शनिवार को जिले के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने बागीटांड़ स्टेडियम, गुमो स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम, करमा, ध्वजाधारी धाम आदि स्थलों का जायजा लिया. बागीटांड़ स्टेडियम के निरीक्षण के क्रम में डीसी ने वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं गुमो स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. करमा में निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा मिलेगा. ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण कर उपायुक्त ने साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रवि जैन, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें