पशुओं के टीकाकरण को लेकर डीडीसी ने की बैठक

जिले में दो लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

By DEEPESH KUMAR | May 22, 2025 8:48 PM
feature

जिले में दो लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

कोडरमा. केंद्र प्रायोजित एलएच एंड डीसीपी योजना अंतर्गत एफएमडी (खुरहा एवं मुहपका रोग) तथा एलएसडी (लंपी स्कीन डिजीज) के नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त निर्देश के तहत जिले के सभी गोवंशीय एवं भैंस में उक्त बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जाना है़ इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जुलाई 2025 तक पूरे जिला में घर-घर जाकर पशुओं को टीकाकरण करना है़ जिले मे लगभग दो लाख पशुओं को टीकाकरण किया जायेगा़ टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को डीडीसी ऋतुरात की अध्यक्षता में सभी पशुचिकित्सा पदाधिकारी एवं टीका कर्मियों की बैठक हुई़ बैठक में डीडीसी ने टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी टीका कर्मी एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को प्रखंड में कार्यरत पशुचिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में टीकाकरण कार्य प्रतिदिन करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में जाकर कृत्रिम गर्भाधान कर्मी एवं टीकाकर्मी पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण करें. इसके संबंध में एक दिन पूर्व अधिसूचित क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें, ताकि पशुपालक जागरूक हों. डीडीसी ने कहा कि सभी टीका कर्मी एवं कृत्रिम गर्भाधान कर्मी अपने प्रखंड नोडल को किये गये टीका का प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. वहीं बताया गया कि पशुपालक पशुओं को अधिक से अधिक टैगिंग एवं टीकाकरण करायें, जिससे पशु बीमारी से बचें तथा सरकारी अस्पताल से दवा निःशुल्क लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version