झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गुमो स्थित वार्ड-20 में झखर महतो के मकान के पिछले हिस्से से मंगलवार को एक शव बरामद हुआ. शव से बदबू आ रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि शव कुछ दिनों से वहां पड़ा था. स्थानीय लोगों के अनुसार बदबू आने पर कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसी बीच बगल के घर की छत पर खेल रहे एक बच्चे ने झखर महतो के घर के पीछे एक संकीर्ण जगह पर फंसे अधेड़ व्यक्ति को देखा. उसका चेहरा गला हुआ था. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना झखर महतो के भतीजे को फोन पर दी. सूचना मिलते ही भतीजा घर पहुंचा और छत पर जाकर देखा तो पाया कि शव फंसा हुआ है. उसने पुलिस को सूचना दी. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि व्यक्ति मकान के पिछले हिस्से से प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. पांव फिसलने से वहां फंस गया. मकान की छत पर बनी ईंट की रेलिंग का एक छोटा टुकड़ा भी टूटा मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि वह छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था और अनियंत्रित होकर गलीनुमा जगह पर फंस गया. पुलिस शख्स की पहचान का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें