चंदवारा. पुतो गांव स्थित धार्मिक स्थल दोमुहानी बैकुंठधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है. यहां झारखंड सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिवर्ष पहुंचते हैं. हाल ही में मंदिर परिसर का दौरा करने पहुंचे हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज यादव ने श्रद्धालुओं को होनेवाली मूलभूत समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से स्नानागार एवं शौचालय निर्माण की मांग की. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि दोमुहानी बैकुंठ धाम न केवल स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी संभावनाओं वाला स्थान है. श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है.
संबंधित खबर
और खबरें