कोडरमा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी के लिए पीट डिगिंग कार्य शीघ्र पूरा कर आगामी 15 दिनों के अंदर पौधारोपण करने का निर्देश दिया. वहीं दीदी बागिया योजना के लिए डीसी ने सभी पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. योजनाओं की ट्रैकिंग के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा. पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने सभी प्रखंडों में कम-से-कम एक पंचायत को डिजिटल एवं मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रवि जैन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत बीडीओ व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें