डॉ सौरभ की होगी मानसिक जांच, खोजने गयी टीम, पर नहीं मिले

मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने को लेकर सीएस ने एसपी को लिखा पत्र

By DEEPESH KUMAR | May 17, 2025 9:24 PM
an image

मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने को लेकर सीएस ने एसपी को लिखा पत्र : दंडाधिकारी के नेतृत्व में डॉ सौरभ के क्लिनिक व घर पर पहुंची पुलिस, पर नहीं मिले कोडरमा बाजार. लंबे समय से विवादों में चल रहे सदर अस्पताल में पूर्व में पदस्थापित डॉ कुमार सौरभ की मानसिक जांच कराने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है़ डॉ सौरभ की मानसिक जांच के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया जाना था़ इसके लिये पुलिस प्रशासन की टीम डॉ सौरभ को लाने कोडरमा स्थित उनके क्लिनिक व बाद में तिलैया के विशुनपुर रोड स्थित आवास पर पहुंची, पर डॉ सौरभ मौजूद नहीं मिले़ टीम दंडाधिकारी के साथ पहुंची थी़ हालांकि, डॉ सौरभ के वहां नहीं मिलने पर कुछ देर बाद टीम बैरंग लौट गयी. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल से हटाये जाने के बाद डॉ सौरभ लगातार स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन, कोडरमा के जनप्रतिनिधियों के अलावा मंत्री, मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादास्पद टिप्पणी कर रहे हैं. पूर्व में उन पर दो अलग-अलग मामला दर्ज हो चुका है़ इसके बाद भी प्रशासन व स्थानीय राजनीति को भ्रष्टाचार में लिप्त बता वे बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच गत दिन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने एसपी अनुदीप सिंह को पत्र लिख कर डॉ कुमार सौरभ की मानसिक जांच कराने के लिए 17 मई को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित कराने का आग्रह किया़ पत्र में सीएस ने लिखा था कि डॉ कुमार सौरभ जो झुमरीतिलैया के निवासी हैं और कोडरमा थाना के सामने क्लिनिक अभ्युदय आरोग्यशाला में बैठते हैं, ये अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जिले के सभी उच्च पदाधिकारियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, विधायक, सांसद, स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को अपमानित करने से लेकर गाली गलौज करते आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ये निजी जीवन पर भी अपमानजनक टिप्पणी करते हैं. इन्हीं कारणों से कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, आइएमए ने इनकी मानसिक स्वास्थ्य जांच की मांग की है. डॉ सौरभ के सोशल मीडिया अकाउंट से जिला के पदाधिकारियों के बारे में निम्न स्तर की बातें और विभिन्न मनगढंत आरोप लगाये जा रहे हैं. इससे लगता है कि वे मानसिक रोग से ग्रसित हैं और मानसिक जांच होना आवश्यक है़ सीएस ने पत्र में एसपी को डॉ सौरभ को सदर अस्पताल सभागार में मेडिकल बोर्ड के समक्ष 17 मई को दोपहर तीन बजे प्रस्तुत करने का आग्रह किया था़ इस पत्र के बाद शनिवार को दंडाधिकारी के रूप में नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभु प्रसाद कुश्वाहा, कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार डॉ सौरभ के आवास पहुंचे़ हालांकि, वे घर पर नहीं मिले़ ऐसे में टीम लौट गई़ ——————– डॉ. कुमार सौरभ को मेडिकल टीम के समक्ष प्रस्तुत करना था़ इसी को लेकर पुलिस टीम के साथ उनके कोडरमा स्थित क्लिनिक गए थे़ वहां डॉ. सौरभ नहीं मिले़ इसके बाद डॉ. सौरभ के तिलैया स्थित आवास पर भी गए, परंतु वे नहीं मिले.———-शंभू प्रसाद कुशवाहा, नगर प्रशासक कोडरमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version