सतगावां. बलिमहरी गांव जानेवाली सड़क स्थित रिलायंस टावर के पास एक युवक 15 फीट गहरे पानी भरे गढ्ढे में जा गिरा. युवक नशे में था. वह लड़खड़ाते हुए सड़क किनारे चल रहा था. अचानक असंतुलित होकर वह गड्ढे में गिर गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और युवक को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को पानी से बाहर निकाला. वाहन से सतगावां थाना ले जाया गया. युवक नवादा जिले के मोतीबिगहा गांव का रहनेवाला बताया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें