कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर-झुमरीतिलैया मुख्य मार्ग पर खेशकरी अक्तो नदी पुल के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक सूखा पेड़ बाइक पर गिर जाने से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई़ मृतका की पहचान 44 वर्षीय दुलारी देवी पति छोटन राम निवासी मोदी मोहल्ला जयनगर के रूप में हुई है़ इस घटना में महिला का पति 50 वर्षीय छोटन राम व पुत्र 26 वर्षीय सचिन कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए़ जानकारी के मुताबिक बाइक सवार छोटन राम अपनी पत्नी व पुत्र के साथ कांको से किसी रिश्तेदार के यहां से लौटकर अपने घर जयनगर मोदी मोहल्ला आ रहे थे़ पुल पर अचानक सूखा पेड बाइक पर गिर गया़ इससे महिला की मौत हो गई़ घटना की सूचना ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी़ मौके पर पहुंची एंबुलेंस से मृतक महिला व घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया़ सूचना पर एसआई मनीष कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली़
संबंधित खबर
और खबरें