कोडरमा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के सदस्यों ने सोमवार की सुबह आंबेडकर पार्क कोडरमा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अमर रहे, भारत का संविधान जिन्दाबाद, संविधान और लोकतंत्र पर हमला बंद करो, आरक्षण की रक्षा करो आदि नारे लगाये गये. इस अवसर पर दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास, सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, तानेश्वर राम, डालेश्वर राम, मनोज पासवान, शिवपूजन पासवान, रघुनाथ कुमार दास, अरुण कुमार, सुरेश राम, पवन कुमार, छोटन भुइयां, राधेश्याम दास, गोलू, बिरजू, दीपक कुमार रजक आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें