: स्वच्छता पखवारा को लेकर निकाली प्रभात फेरी
मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
जयनगर. झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव छोटू कुमार यादव ने केटीपीएस के गेट पर तैनात सीआइएसएफ के कुछ जवानों पर दुर्भावना से ग्रसित होकर मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मजदूर प्रत्येक वर्ष अपने वाहन का बीमा करा कर ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का कागजात जमा करते हैं, तब जाकर उनका सीआइएसएफ द्वारा गेट पास निर्गत होता है. जबकि कुछ जवान गेट पास होने के बाद भी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं देते हैं. साथ ही वाहन के आगे बड़े अक्षरों में नंबर लिखवाने का निर्देश देते हैं. यदि इस रवैये में सुधार नहीं आया, तो प्लांट के मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है