फ्रेंडली क्रिकेट में डीवीसी की टीम विजयी

डीवीसी केटीपीएस कोडरमा में डीवीसी इंप्लाइज और सीआइएसएफ के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:53 PM
an image

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस कोडरमा में डीवीसी इंप्लाइज और सीआइएसएफ के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया़ इसमें डीवीसी इंप्लाइज ने सीआइएसफ को 20 रन से पराजित किया़ डीवीसी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पानी खेलने उतरी सीआइएसएफ की टीम 92 पर ऑल आउट हो गयी. इस अवसर पर डीवीसी के अधिकारी और सीआइएसएफ के अधिकारी और जवान मौजूद थे़

पप्पू मेहता नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

डोमचांच. पप्पू मेहता नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सीएम हाई स्कूल पानी टंकी मैदान में शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी संजय कुमार मेहता ने किया़ टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. टूर्नामेंट में प्रतिदिन एक मैच खेला जायेगा. इधर, उद्घाटन मैच वार्ड नंबर दो व वार्ड नंबर 13 के बीच खेला गया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर 13 की टीम 15 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. करण ने 22 व अरुण ने 16 रन का योगदान दिया़ वहीं जवाबी पारी खेलते उतरी वार्ड नंबर दो की टीम ने मात्र 13 ओवर में 107 रन बनाकर मैच जीत लिया़ वार्ड नंबर 2 की ओर से ऋतिक कुमार ने 52 रन बनाये. वहीं सुमित कुमार ने छह विकेट लिया़ मैन ऑफ द मैच सुमित कुमार को घोषित किया गया़ इससे पूर्व खेल के प्रायोजक पप्पू मेहता ने सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी देकर सम्मानित किया. मौके पर भीम सिंह, निशान, सोनू, सोनू मेहता, संतोष मेहता, लालमोहन मेहता, अनुज मेहता सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version