सुबह टहलने निकली महिला पर हाथी ने किया हमला
मृतक महिला के पुत्र दिनेश यादव ने बताया कि उसकी मां अहले सुबह करीब 4:30 बजे टहलने के निकली थी, जहां रास्ते में हाथी दिख गया. हाथी को देखकर उसकी मां ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग न सकी. हाथी ने उस पर हमला कर दिया.
वन विभाग ने तत्काल दिया 25000 का मुआवजा
हाथी के हमले में अनीता देवी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वन विभाग की टीम ने पीड़ित को सहायता राशि के तौर पर 25,000 तत्काल दिये हैं. मुआवजा के तौर पर आश्रितों को 3 लाख 75 हजार दिये जायेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शव को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा
घटना की सूचना जैसे कि जयनगर पुलिस को मिली, तो एसआई संजय सिंह, एसआई केडी प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.
ग्रामीणों ने सुरक्षा और मुआवजे की मांग की
क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान लोगों ने स्थानीय लोगों के जान-माल की सुरक्षा करने के उपाय करने की प्रशासन से मांग की है. साथ ही मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि जयनगर थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत है.
इसे भी पढ़ें
26 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर? रसोई गैस कहां हुआ सस्ता, कहां महंगा, यहां देखें
पीएम जनमन योजना से बदल रही आदिम जनजाति गांवों की तस्वीर, स्वरोजगार से मिल रही नई पहचान
Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया
Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?