सतगावां. थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कोठियार के कानीकेंद के जंगल में हाथी ने अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब की दर्जनों भट्टियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वहां रखे लगभग 15 क्विंटल जावा महुआ खा गये. वहीं शराब बनाने के उपकरण को तहस-नहस कर दिया. बताया जाता है कि कई शराब माफिया को हाथी ने खदेड़ा. भागने के क्रम में चार-पांच शराब माफियाओं को भी चोट लगी है. बताया जाता है कि महुआ की धमक से हाथी शराब अड्डे पर पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें