स्कूल के गेट व खिड़की तोड़े, चट कर गये चावल मरकच्चो . प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दशहत में हैं. हाथियों का झुंड प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर फसलों को बर्बाद कर रहा है. बुधवार की रात हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल से सटे पपलो गांव पहुंचा. वहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय पपलो के तीन गेट व एक खिड़की को तोड़ दिया. साथ ही मध्याह्न भोजन के लगभग डेढ़ क्विंटल चावल चट कर गये. ग्रामीणों ने मशाल जला कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति ने वन प्रमंडल पदाधिकारी आवेदन भी दिया है. उल्लेखनीय है कि हाथियों का झुंड गांवों में घुस कर उत्पात मचा रहा है. इससे पहले नादकरी गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाया है. कुछ दिन पूर्व महुआटांड़ में भी मजदूरों की झोपड़ियों को हाथियों ने तोड़ दिया था. कई बॉउंड्री वाल को भी नुकसान पहुंचाया था. दो दिन पूर्व प्रसिद्ध कर्मा धाम जहां हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं, वहां भी हाथियों ने तोड़ फोड़ की है, जिससे वहां पहुंचने वाले श्रद्धालु भयभीत हैं.
संबंधित खबर
और खबरें