डोमचांच. नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के तपसा खूंटा और सतगड़हा में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने गुरुवार को यहां जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने छह मवेशियों को कुचल कर मार डाला. हमले में दो मवेशी घायल हो गये. वहीं हाथियों के झुंड ने कई एकड़ खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि टुकलाल मेहता, विनोद मेहता, कार्तिक मेहता, वीरेंद्र मेहता, गिरधारी मेहता व बहादुर मेहता की फसलों को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. मवेशी टुकलाल मेहता, रामी मेहता, कार्तिक मेहता, मेघलाल मेहता, शिबू मेहता, संजय मेहता, बहादुर मेहता, लाल चंद मेहता के थे. लोगों ने वन विभाग से उचित मुआवजा की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें