घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये हाथी

शुक्रवार रात डंडाडीह, रघुनियाडीह, देवीटांड़ सहित अन्य गांव में हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 30 हाथियों थे, जिसमें चार-पांच बच्चे भी है.

By PRAVEEN | April 12, 2025 11:14 PM
an image

जयनगर. शुक्रवार रात डंडाडीह, रघुनियाडीह, देवीटांड़ सहित अन्य गांव में हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 30 हाथियों थे, जिसमें चार-पांच बच्चे भी है. हाथियों ने डंडाडीह निवासी राजकुमार यादव के घर का दरवाजा और खिड़की को तोड़ दिया. साथ ही कमरे में रखा अनाज खा गये. लखन यादव के किचन रूम को क्षतिग्रस्त कर हाथी 50 बोझा गेहूं और अनाज को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने लखन यादव के एक मवेशी को भी घायल कर दिया. हाथियों के डर से उनके पांच मवेशी कहीं भाग गये हैं. वहीं पिंटू यादव के किचन रूम की खिड़की तोड़ कर हाथी उसमें रखा सारा अनाज खा गये. इस संबंध में माले राज्य कमेटी सदस्य इब्राहिम अंसारी ने कहा कि हाथियों के झुंड से ग्रामीणों की अब जान पर आ पड़ी है. अविलंब स्थानीय प्रशासन और वन विभाग इस पर पहल नहीं करता है तो सभी पीड़ित परिवार और माले के लोग प्रखंड मुख्यालय में अपना बसेरा बना लेंगे.

रघुनियाडीह में आठ घरों को बनाया निशाना

डंडाडीह से खदेड़ने के बाद हाथियों का झुंड रघुनियाडीह पहुंच गया. वहां उन्होंने टार्जन खान के घर का मुख्य दरवाजा को तोड़ कर कमरे में रखें फ्रिज और दूसरे कमरे में रखें प्याज को नुकसान पहुंचा है. वहीं सलीम खान के घर के आगे की चहारदीवारी, दुकान का शटर सहित रूम की खिड़की को तोड़ दिया. सफेद खान के घर की चहारदीवारी और रूम का खिड़की तोड़ दिया. वहीं बिगन खान के घर की खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अंजरुल खान, मंजर खान व असलम खान के किचन रूम की खिड़की तोड़ कर हाथी सारा अनाज खा गये. सफायत खान के खेत की चहारदीवारी और उसमें लगी प्याज की फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. वहीं तेतरियाडीह निवासी बंशी यादव की मनरेगा के तहत लगायी गयी आम बागवानी को तहस-नहस कर दिया. मुंशी यादव ने बताया कि हाथियों ने आम और कटहल के पेड को नष्ट कर दिया है. साथ ही वहां बने घर को ध्वस्त कर दिया. इस संबंध में उन्होंने बीडीओ जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version