मरकच्चो. प्रखंड के महुगाई पंचायत अंतर्गत ग्राम डेबवा में रविवार को विश्वकर्मा समाज की ओर से प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, प्रदेश महासचिव हीरामन मिस्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर राणा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष राणा व पूर्व मुखिया मंजू देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन के दौरान विश्वकर्मा समाज को संगठित करने पर सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. शादी विवाह में समाज के लोगों को दहेज की लेनदेन नहीं करने की बात कही. पंचायत स्तरीय स्वजाति संगठन बनाने पर तेजी लाने का जोर दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा की सभी राजनीतिक दलों ने विश्वकर्मा समाज को ठगने का काम किया है, आनेवाले चुनाव में विश्वकर्मा समाज अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा की विश्वकर्मा पूजा के दिन सरकारी अवकाश, सरकारी शैक्षणिक संस्थान में बढ़ई मिस्त्री की बहाली, सस्ते दर में लकड़ी उपलब्ध कराये जाने समेत आठ सूत्री मांग सरकार से की जायेगी. सम्मलेन के दौरान प्रखंड कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें सर्वसम्मति से भुवनेश्वर राणा को प्रखंड अध्यक्ष, सुदामा राणा महासचिव, गंगाधर राणा को कोषाध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष चमरू राणा को बनाया गया. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राणा ने की, संचालन भुनेश्वर राणा व सुनील राणा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष सुभाष राणा, जिला कार्यकारी महासचिव सुखदेव राणा, रामेश्वर राणा, भुनेश्वर राणा, कामेश्वर राणा, रामचंद्र राणा, अशोक राणा, सुनील राणा, पंकज राणा, बसंत राणा, छोटेलाल राणा आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर रामचंद्र राणा, लालजी राणा, द्वारिका प्रसाद राणा, गंगाधर राणा, मुन्ना राणा, अरुण राणा, बबुन राणा, लखन राणा, सुरेंद्र राणा, राजू राणा, सुजीत राणा, विजय राणा, अजीत राणा, उपेंद्र राणा, अरविंद राणा समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें