स्कूलों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करें

जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 (बैक टू स्कूल ) अभियान को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई.

By PRAVEEN | April 23, 2025 10:48 PM
an image

कोडरमा बाजार. जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 (बैक टू स्कूल ) अभियान को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें स्थानीय प्रतिनिधियों के अलावे डीएसइ, बीडीओ, बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही सत्र 2024-25 में चिन्हित अनामांकित बच्चों व छिजित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने, आंगनबाड़ी के बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में तथा प्राथमिक विद्यालयों के निकटतम मध्य विद्यालयों व उच्च विद्यालयों से उच्चतर विद्यालयों से मैपिंग करने, कक्षा 5 से 6, कक्षा 8 से 9 और 10 से 11 में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान स्कूलों में बैठक कर अनामांकित व छिजित बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें. साथ ही स्कूलों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य पांच वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग वाले शतप्रतिशत बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है. साथ ही पांच से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बच्चों के नामांकन और ठहराव पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों का स्कूलों में ठहराव और नामांकन के लिए शिक्षकों को टोला टैगिंग कर नामांकन और उपस्थिति सुधारने का कार्य करें, अभियान के दौरान बच्चों को विद्यालय में वापस लाना और नियमित उपस्थिति बनाये रखना प्राथमिकता है. इस जिम्मेवारी को समुचित रूप से निभाने में विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि परस्पर सहयोग करें यह सुनिश्चित किया जाये कि एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे. उपायुक्त ने डीइओ और डीएसइ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर हर गतिविधियों का जायजा लें. ड्रॉप आउट बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल से 10 मई तक जिले में आयोजित उक्त अभियान को पूरी तरह सफल बनाने में सहयोग करें. इस अवसर पर डीसी के अलावे जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज, डीएसडब्ल्यूओ कनक कुमारी तिर्की, डीइओ अविनाश राम, डीएसइ अजय कुमार, प्रखंडों के बीडीओ, बीइइओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version