मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने डीडीसी की ओर से 30 जुलाई को प्रखंड में किये जानेवाले क्षेत्र भ्रमण की जानकारी कर्मियों को दी. सभी को निर्देश दिया कि नियमानुसार कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें. बीडीओ ने प्रखंड में 16 से 28 जुलाई तक चले धरती आबा के शिविरों से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने को कहा. वहीं मनरेगा अंतर्गत प्रति ग्राम कम से कम पांच योजनाओं का क्रियान्वयन करने एवं मानव दिवस सृजन का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता को दिया. कहा कि पंचायत भवन में संचालित ज्ञान केंद्र में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं पंचायत भवन में रात्रि प्रहरी की उपस्थिति सुनिश्चित करें. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रवि शंकर, बीपीआरओ सियाराम सिंह, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक रवि कुमार, शशि कुमार यादव, लेखराज दास, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,,जनसेवक, बीएफटी व प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें