किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी गयी

विकसित कृषि संकल्प यात्रा अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा के कृषि वैज्ञानिकों ने प्रखंड के सतडीहा, सरमाटांड, लतवेधवा आदि गांवों में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को उन्नत तकनीक और आधुनिक खेती की जानकारी दी.

By VIKASH NATH | June 4, 2025 9:22 PM
an image

4कोडपी13संबोधित करती डॉ चंचिला कुमारी. प्रतिनिधि जयनगर. विकसित कृषि संकल्प यात्रा अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा के कृषि वैज्ञानिकों ने प्रखंड के सतडीहा, सरमाटांड, लतवेधवा आदि गांवों में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को उन्नत तकनीक और आधुनिक खेती की जानकारी दी. केवीके की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ चंचिला कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम किसानों की समस्या को जानने तथा उसका समाधान के लिए पूरे देश में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलाया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील की कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बतायी जा रही तकनीक अपनाये, कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ें और संगठित होकर खेती करें. कृषि विज्ञान केंद्र का क्षेत्र भ्रमण करें, उन्हें हर संभव मदद की जायेगी. विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप संरक्षण नूपुर चौधरी ने किसानों को बीजोपाचार व मृदा सैंपल लेने की विधि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी खरीफ फसल के पौधों में लगने वाले किट से फसल का बचाव करें. उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version