थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी के समीप कार की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे सहित तीन घायल हो गये. घायलों में दूधिमाटी निवासी 48 वर्षीय विकास कुमार (पिता रामचंद्र प्रसाद) और उनके दो बच्चे (13 वर्षीय नैंसी कुमारी व नौ वर्षीय शिवराज कुमार) शामिल है़ं
By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:10 PM
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी के समीप कार की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे सहित तीन घायल हो गये. घायलों में दूधिमाटी निवासी 48 वर्षीय विकास कुमार (पिता रामचंद्र प्रसाद) और उनके दो बच्चे (13 वर्षीय नैंसी कुमारी व नौ वर्षीय शिवराज कुमार) शामिल है़ं जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे स्कूल बस से उतर कर अपने पिता के साथ सड़क किनारे खड़े थे़ इसी दौरान कार (जेएच 12जी- 8952) ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
मवेशी लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
जयनगर. थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक से गुरुवार रात गश्ती के दौरान थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने मवेशी लदे ट्रक(जेएच10सी-6599) को जब्त किया है़ जानकारी के मुताबिक बाघमारा चौक के समीप पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच की. इस क्रम ट्रक से 12 गाय व चार बछड़ा बरामद किया गया़ मौके पर से पुलिस ने वाहन चालक मोहन महतो व उप चालक सूरज यादव (दोनों निवासी थाना तोपचांची जिला धनबाद) को गिरफ्तार किया़ इस संबंध में थाना कांड संख्या 217/24 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .