जयनगर. प्रखंड के कटिया व गडगी पंचायत भवन में ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शाखा प्रबंधक कमल किशोर नाग ने की. शिविर में एलडीएम विमलकांत झा मौजूद थे. यहां विभिन्न ऋण व योजनाओं की जानकारी दी गयी. एलडीएम का स्वागत शाखा प्रबंधक श्री नाग ने किया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीणों का विश्वास ही हमारी पूंजी है. एलडीएम श्री झा ने साइबर अपराध व बिचौलियों के दौरान ठगी, गलत तरीके से ओटीपी मांग जैसे मामले में सावधानी बरतने की बात कही. सस दौरान जनधन खाते खोले गये. बंद खातों का केवाइसी की गयी व कई खातों का आधार लिंक किया गया. मौके पर मुखिया फरिदा खातून, मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी, एफएलसी पार्वती कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, राहुल दास, बैंक सखी रेखा देवी, बीसी मनोज यादव, राजेश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. घरौंजा में शिविर आज: पंजाब नेशनल बैंक परसाबाद शाखा की ओर से घरौंजा पंचायत भवन में दो अगस्त को समावेशन शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक राजू रंजन सिंह ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक विमलकांत झा होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें