कोडरमा. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक जुलाई से फाइनेंशियल इंक्लूजन अभियान की शुरुआत होगी. इसके तहत एक जुलाई को झुमरी, जरगा व कोलगरमा पंचायत में अभियान चलेगा. इसके लिए सभी बैंकों की भागीदारी से अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा. बैंक ऑफ इंडिया झुमरी तिलैया शाखा की ओर से झुमरी पंचायत, एसबीआइ झुमरी तिलैया की ओर से जरगा पंचायत व एसबीआइ कोडरमा शाखा की ओर से कोलगरमा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनधन याेजना के तहत खाता खोलने, निष्क्रिय जनधन खातों को पुन: चालू करने के लिए केवाइसी जमा करने, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के तहत खाता खोला जायेगा. वहीं साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए एलडीएम विमलकांत झा ने लोगों से शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें